-यूएन ने दी बड़ी चेतावनी, जान बचानी है तो उत्तरी गाजा से भागना पड़ेगा
जिनेवा । यूएन ने चेतावनी दी है कि उत्तरी गाजा में बड़ा मानवीय संकट आनेवाला है। यदि जान बचानी है तो यहां से लोगों को भागना ही होगा। बता दें कि इजरायल और हमास की जंग एक बड़े मानवीय संकट में तब्दील हो रही है। इजरायल की चेतावनी के बाद उत्तरी गाजा में रहने वाले लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी गाजा से 11 लाख लोग विस्थापित हुए हैं जिनमें से एक बड़ी संख्या दक्षिणी गाजा के खान यूनिस पहुंची है। लेकिन इस पलायन के बीच ही दक्षिणी गाजा की स्थिति दयनीय हो गई है। संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम का कहना है कि गाजा पट्टी के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां दुकानों में सिर्फ चार से पांच दिनों का राशन ही बचा है। गाजा की दुकानों में राशन खत्म होता जा रहा है। गाजा पट्टी में चार से पांच आटा मीलें हैं, जिनमें से ईंधन की कमी की वजह से सिर्फ एक ही काम कर रही है। वहीं इजरायली सेना जमीन, समुद्र और हवा से लगातार हमास पर बमबारी कर रही है।
लोग उत्तरी गाजा से पलायन कर रहे और दक्षिणी गाजा के खान यूनिस पहुंच रहे फिलिस्तीनियों के सामने फिलहाल सबसे बड़ा संकट पानी है। दक्षिणी गाजा में पानी की सिर्फ एक पाइपलाइन है और यह पाइपलाइन दिन में सिर्फ तीन घंटे ही खुलती है जिससे खान यूनिस की लगभग एक लाख की आबादी में से लगभग आधी आबादी को ही सीमित पानी मिल रहा है। संयु्क्त राष्ट्र का कहना है कि फिलिस्तीनियों के लिए पानी सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि पानी के बिना गंभीर स्थिति खड़ी हो जाएगी। ऐसे में डिहाइड्रेशन और अन्य बीमारियों से हालात और बिगड़ेंगे। ब्रेड की सप्लाई ना के बराबर है। ब्रेड के लिए लोगों को लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है।
इस मामले में विश्व खाद्य कार्यक्रम की मिडिल ईस्ट की प्रवक्ता अबीर इतेफा का कहना है कि गाजा में डब्ल्यूएपपी की 23 बेकरी हैं जिनमें से सिर्फ पांच ही ऑपरेशन में हैं। लेकिन गाजा में सप्लाई खत्म होने के कगार पर पहुंच गई है। इनमें से छह लाख लोग खान यूनिस और राफाह पहुंचे हैं जबकि लगभग चार लाख लोग संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी कैपों में हैं। गाजा की स्थिति इतनी भयावह है कि यहां घायलों के लिए दवाइयां तक नहीं हैं। इधर संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि आगामी कुछ महीनों में हेल्थ क्लीनिक दवाइयों की किल्लत से बंद होने के कगार पर हैं। बता दें कि इजरायली बमबारी में अब तक गाजा में 2800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।