सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अ‎धिक ‎गिरावट रही

सेंसेक्स 231.62 अंक फिसलकर 65,397.62 पर बंद

निफ्टी 82.05 अंक टूटकर 19,542.65 अंक पर बंद
मुंबई । वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आ‎खिरी कारोबारी ‎दिन शुक्रवार को ‎गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार के ‎विशेषज्ञों ने कहा ‎कि अमेरिकी बांड प्रतिफल में मजबूती के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली ने भी निवेशकों की धारणा को कमजोर किया। वैसे साप्ता‎हिक आधार पर देखा जाए तो बीएसई सेंसेक्स में 885.12 अंक (1.33 प्रतिशत) और निफ्टी में 208.4 अंक (1.05 प्रतिशत) की गिरावट रही। बीते सप्ताह के पांच कारोबारी ‎दिनों पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख घरेलू बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 165.36 अंकों की गिरावट के साथ 66,117.38 पर खुला और 116 अंक के नुकसान से 66,167 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 40.80 अंक फिसलकर 19,710.25 पर खुला और 23 अंक के नुकसान से 19,728 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में तेजी को देखते हुए एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों की अगुवाई में मंगलवार को सेंसेक्स 314 अंक 66,481 पर खुला और 261.16 अंकों की बढ़त के साथ 66,428.09 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 84 अंकों की बढ़त के साथ 19,816 के स्तर पर खुला और 79.75 अंक मजबूत होकर 19,811.50 पर बंद हुआ।
बुधवार को सेंसेक्स 106.23 अकं की गिरावट के साथ 66,321.86 पर खुला और 551.07 अंकों की गिरावट के साथ 65,877.02 पर बंद हुआ। निफ्टी इंडेक्स 22.75 अंक की गिरावट के साथ 19,788.75 पर खुला और 140.41 अंक टूटकर 19,671.10 के स्तर पर बंद हुआ। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 450 अंक नीचे 65,390 पर खुला और 247.78 अंक नीचे 65,629.24 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 120 अंकों की गिरावट के साथ 19,500 पर खुला और 46.40 अंकों की गिरावट के साथ 19,624.70 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार ने सप्ताह के आ‎खिरी दिन शुक्रवार को भी नुकसान के साथ कारोबार की शुरुआत की है। सेंसेक्स करीब 200 अंकों के नुकसान के साथ 65,450 अंक पर खुला और 231.62 (0.35 फीसदी) अंक फिसलकर 65,397.62 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 80 अंक से ‎गिरकर 19,550 अंक पर खुला और 82.05 (0.42 फीसदी) अंक टूटकर 19,542.65 अंक पर बंद हुआ।