भोपाल ।1 आजाद हिंद फौज के स्थापना दिवस को वीरता और बिलदान की अमर धरोहर बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस स्मृति दिवस पर शहदी वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
मुख्यमंत्री शिवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शनिवार सुबह पोस्ट करते हुए लिखा कि देशभक्ति और जनसेवा के पवित्र ध्येय की प्राप्ति हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर जवानों के चरणों में पुलिस स्मृति दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। आपकी सेवा भावना, समर्पण, कर्मशीलता और असाधारण कर्तव्यनिष्ठा का पुण्य आलोक भावी पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा है कि वीरता और बलिदान की अमर धरोहर,आजाद हिन्द फौज के स्थापना दिवस पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्रीय स्वतंत्रता के इस महत्वपूर्ण क्षण के अवसर पर सभी राष्ट्र नायकों तथा वीर सपूतों को नमन करता हूँ।