तेल अवीव की उड़ानों पर लगी रोक की तारीख बढ़ाई

नई ‎दिल्ली । एयर इंडिया ने इजराइल और आतंकवादी समूह हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच तेल अवीव के लिए अपनी निर्धारित उड़ानों पर लगी रोक दो नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि तेल अवीव के लिए निर्धारित उड़ानें दो नवंबर तक निलंबित कर दी गई हैं। कंपनी ने सात अक्टूबर से तेल अवीव के लिए और वहां से कोई निर्धारित उड़ान संचालित नहीं की है। बता दें ‎कि हमास के आतंकवादियों ने सात अक्टूबर को इजराइल पर जबरदस्त हमला किया था, जिसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद शुरू हुआ संघर्ष अब भी जारी है। तभी से तेल अवीव की उड़ाने रोक दी गई थीं।