राव राजा राव नंदलाल मण्डलोई का 292 वां बलिदान दिवस 3 नवंबर को –

:: बड़ा रावला परिसर में होगा कार्यक्रम, तैयारियां जोरों पर ::
:: देशहित में प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों के परिवारजनों को करेंगे सम्मानित ::
इन्दौर । इन्दौर स्थापना दिवस समारोह समिति एवं श्री संस्थान बड़ा रावला द्वारा राव राजा राव नंदलाल मण्डलोई के 292 वां बलिदान दिवस शुक्रवार 3 नवंबर को सांय 5 बजे से मनाया जाएगा। जूनी इन्दौर स्थित बड़ा रावला परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शहरी की जानी मानी हस्तियों के साथ ही वरिष्ठ नागरिक शामिल होंगे। बलिदान दिवस कार्यक्रम में राव राजा राव नंदलाल मण्डलोई द्वारा इन्दौर के इतिहास में किए गए कार्यों से भी सभी को अवगत कराया जाएगा।
इन्दौर स्थापना दिवस समारोह समिति के युवराज वरदराज मण्डलोई जमींदार, राव राजा श्रीकांत मण्डलोई जमींदार एवं रानी साहिबा माधवी मंडलोई जमींदार ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बलिदान दिवस उत्साह पूर्वक जूनी इन्दौर स्थित बड़ा रावला परिसर में मनाया जाएगा। इसके लिए बड़ा रावला परिसर में तैयारियों का दौर जारी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मां बिग्रेडियर एस के चेट्टी (एनसीसी कमांडर), विशेष अतिथि महापौर पुष्यमित्र भार्गव उपस्थित होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रकवि सत्यनारायण सत्तन करेंगे।
:: देशहित में प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों के परिजनों का होगा सम्मान ::
इन्दौर स्थापना दिवस समारोह समिति के युवराज वरदराज मण्डलोई जमींदार, राव राजा श्रीकांत मण्डलोई जमींदार एवं रानी साहिबा माधवी मंडलोई जमींदार ने बताया कि शुक्रवार 3 नवंबर को आयोजित होने वाले बलिदान दिवस के कार्यक्रम में देशहित में प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं इन्दौर की नीव रखने वाले राव राजा राव नंदलाल मण्डलोई द्वारा किए गए कार्यों से सभी को अवगत कराया जाएगा।