नई दिल्ली । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी के नोटिस को गैर कानूनी बताया है। आज उनकी ईडी के सामने पेशी थी, लेकिन वे आज पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होंगे। उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर जवाब दिया है और जांच एजेंसी के नोटिस को राजनीति से प्रेरित बताया है|
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने आज सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया। दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है। हालांकि, केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। जानकारी अनुसार उन्होंने ईडी को जवाब लिखकर जांच एजेंसी के नोटिस को राजनीति से प्रेरित और गैर कानूनी बताया। ईडी शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच कर रही है। चर्चा है कि जांच एजेंसी ने केजरीवाल को तलब करने से पहले सबूतों को इकट्ठा किया है। इस मामले में जांच एजेंसी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। सीएम केजरीवाल की पेशी से पहले आप सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के यहां ईडी ने रेड डाली है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी कस्टम केस जुड़े मामले में हुई है।
गौरतलब है कि ईडी ने पिछले दिनों संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के दूसरे मामले में पिछले साल मई में आप सरकार में मंत्री रहे सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया था। सत्येन्द्र जैन पर कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के मामले में ये कार्रवाई की गई थी। आरोप है कि सत्येंद्र जैन द्वारा फर्जी कंपनियों के जरिये आए पैसे का उपयोग भूमि की सीधी खरीद के लिए या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद के लिए लिए गए ऋण की अदायगी के लिए किया गया था। हालांकि, अभी वे बीमारी के चलते सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत पर हैं। गौरतलब है कि सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को नई आबकारी नीति (2021-22) में धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी के आरोप में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों पर मामला दर्ज किया था। सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की। सीबीआई ने उन्हें इस साल फरवरी में गिरफ्तार किया था।