सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी बढ़त
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से शेयर बाजार में गुरुवार को दो दिन से जारी बिकवाली के बाद खरीदारी देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 520.79 अंक की बढ़त के साथ 64,112.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 157.60 अंक की बढ़त के साथ 19146.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। सेंसेक्स 432.55 अंक के उछाल के साथ 64,023.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 88.35 अंक की बढ़त के साथ 19077.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। कल के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 284 अंक कमजोर हुआ। वहीं निफ्टी में भी 90 अंक की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 283.60 अंक की गिरावट के साथ 63,591 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 90.45 अंक की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 18,989 अंक पर बंद हुआ। व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप इंडेक्स में बेंचमार्क इंडेक्स के साथ गिरावट आई और यह 0.4 फीसदी नीचे रहा। हालांकि, स्मॉलकैप इंडेक्स केवल 0.1 प्रतिशत नीचे था। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 5.25-5.5 फीसदी पर स्थिर रखा है। इसका असर दुनियाभर के शेयर बाजारों में भी देखने को मिल सकता है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर था, नैस्डैक 1.6 फीसदी और डॉव जोन्स 0.7 फीसदी चढ़ा। एशिया प्रशांत बाजारों में भी जोरदार बढ़त देखी गई। घरेलू बाजार में, आज अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पावर के शेयर आज फोकस में रहेंगे। इसके अलावा डाबर, गोदरेज प्रॉपर्टीज, आईआरएफसी, कर्नाटक बैंक, सुजलॉन और टाटा मोटर्स भी आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर सकती हैं।