रोहित ने अय्यर, सिराज ओर सूर्या की प्रशंसा की , शमी का नहीं लिया नाम

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद अपने तीन खिलाड़ियें की प्रशंसा की है पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम नहीं लिया जिससे सभी हैरान हैं। रोहित ने कहा कि यह जानकर बहुत खुशी हुई कि अब हम आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। जब हमने चेन्नई में अपनी अभियान की शुरुआत की तो टीम की ओर से इस दिशा में अच्छा प्रयास किया गया। हमारा लक्ष्य पहले क्वालिफाई करना और फिर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचना था। जिस तरह से हमने इन सात मैचों में खेल वह काफी अच्छा रहा। टीम की ओर से सभी ने अपनी भूमिका निभाई। हर किसी ने प्रयास किया और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
रोहित ने कहा कि बोर्ड पर रन लगाना एक अच्छी चुनौती थी और जब आप इतने सारे रन बनाना चाहते हैं तो आपके पास इसी तरह का टेम्पलेट होना चाहिए। किसी भी पिच पर 350 एक बहुत अच्छा स्कोर है और हमें उस स्कोर तक ले जाने के लिए बल्लेबाजी इकाई को बहुत सारा श्रेय जाता है। इसके अलावा हमारे गेंदबाजों ने भी अपनी ओर से अच्छा काम किया है।
वहीं बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की पारी को लेकर रोहित ने कहा कि वह मानसिक रुप से बहुत मजबूत खिलाड़ी है। वह वहां गया और उसने वही किया जिसके लिए वो जाना जाता है। हम उससे यही उम्मीद करते हैं। उसने दिखाया कि वह हर चुनौती के लिए तैयार रहता है। वहीं नई गेंद से मो सिराज की गेंदबाजी को लेकर रोहित ने कहा कि वह गुणवत्ता वाला गेंदबाज है। अगर वह प्रदर्शन करता है तो हमारे लिए चीजें अलग दिखती हैं। सिराज के पास नई गेंद के लिए काफी कौशल है। सूर्या कुमार का प्रदर्शन भी हमारे लिए अच्छा रहा है। उसने पिछले मैच में हमारे लिए रन बनाए।