जितना पूरी जिंदगी कायम, उससे ज्यादा गंवा दिया गौतम अडानी ने

मुंबई । अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पिछले साल सितंबर में दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। यह मुकाम हासिल करने वाले अडानी एशिया के पहले शख्स बने थे। तब अडानी नेटवर्थ 150 अरब डॉलर से ज्यादा पहुंच गई थी। लेकिन जनवरी 2023 में आई एक रिपोर्ट ने उन्हें ऐसा झटका दिया कि वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर हो गए। अडानी इस साल सबसे ज्यादा दौलत गंवाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। दिलचस्प बात है कि दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में इस साल जितनी उछाल आई है, करीब उतनी ही रकम अडानी ने गंवाई है।
हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के खिलाफ रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप ने शेयरों की कीमत के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था। हालांकि अडानी ग्रुप ने आरोपों का खंडन किया, लेकिन इसके बाद भी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है। बुधवार को अडानी की नेटवर्थ में 1.49 अरब डॉलर की गिरावट आई और यह 58.7 अरब डॉलर रह गई। अडानी की नेटवर्थ में इस साल 61.8 अरब डॉलर की गिरावट आई है। यानी अडानी ने पूरी जिंदगी जितना कमाया है, उससे ज्यादा गंवा दिया है। अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अभी 22वें नंबर पर हैं।
इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग पहले नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 67.4 अरब डॉलर की तेजी आई है और वह 113 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं। मस्क 198 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 160 अरब डॉलर दूसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि फ्रांस के जोसेफ आरनॉल्ट (157 अरब डॉलर) तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 85.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं।