कचरे के निष्पादन संबंधी कार्यों को तीव्र गति से करने के दिए निर्देश
भोपाल । निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए. ने आदमपुर छावनी स्थित लैण्डफिल साईट, टिपिंग लोर, बॉयो सी.एन.जी संयंत्रों की स्थापना स्थल, लीचेट ट्रीटमेंट प्लांट, कंपोस्ट खाद निर्माण स्थल, आरडीएफ सेक्शन सहित परियोजना स्थल के आंतरिक मार्गों का निरीक्षण किया और लैंडफिल साईट, एम.आर.एफ और सभी परियोजनाओं के संबंध में अधिकारियों तथा कंपनी के प्रतिनिधियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नोबल ने निर्देशित किया कि सभी आंतरिक मार्गों एवं नालियों की बेहतर साफ सफाई, लैंडफिल साईट में लेयर बिछाने, आंतरिक मार्ग के दाहिनी ओर खुली भूमि में शुद्ध पर्यावरण के दृष्टिगत पौधारोपण करने, आंतरिक मार्गों के किनारे लैक्स लगाने आदि कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विनीत तिवारी, उपायुक्त योगेन्द्र सिंह पटेल, अधीक्षण यंत्री सुबोध जैन सहित निगम के अन्य अधिकारी एवं कंपनी के प्रतिनिधि एवं इंजीनियर मौजूद थे।
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने गुरूवार को आदमपुर छावनी स्थित लैण्डफिल साईट का निरीक्षण किया और यहां आने वाले कचरे एवं उसके निष्पादन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और कचरे के निष्पादन कार्य को निर्धारित समयानुसार तीव्र गति से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नोबल ने लैंडफिल साईट से कचरे को हटाकर उसमें लेयर बिछाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नोबल ने टिपिंग लोर पर पड़े वेस्ट मटेरियल को हटाने तथा उक्त स्थल को क्लीयर रखने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नोबल ने प्रवेश द्वार के सामने तौलकांटा के पास के स्थल पर मलमा/कोपरा डालकर समतलीकरण करने, परियोजना स्थल के सभी आंतरिक मार्गों से कचरा आदि हटाकर साफ-सफाई करने, नालियों की सफाई कर पानी की निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नोबल ने आंतरिक मार्गों से लगी खुली भूमि पर शुद्ध पर्यावरण एवं सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत काली मिट्टी डालकर पौधारोपण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नोबल ने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन स्थल, ट्रोमल, विन्डो प्लेटफार्म, श्रेडर सेक्शन, कंपोस्ट यूनिट तथा एम.आर.एफ. सेक्शन का निरीक्षण किया और मशीनों की कार्यक्षमता एवं कार्य प्रगति के संबंध में निगम अधिकारियों तथा कंपनी के प्रतिनिधियों से जानकारी प्राप्त की तथा कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नोबल ने अग्नि दुर्घटना से सुरक्षा के दृष्टिगत नलकूप खनन कराने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त नोबल ने प्रस्तावित बायो सीएनजी प्लांट स्थापना के संबंध में कंपनी के प्रतिनिधियों से कार्य प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और प्लांट स्थापना स्थल पर कार्य में बाधक वेस्ट मटेरियल को शीघ्र हटाकर अयंत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए जिससे प्रस्तावित कार्य निर्बाध रूप से जारी रह सके। निगम आयुक्त नोबल ने निर्देशित किया कि प्रचलित परियोजना के सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।