27 गरबा मंडलों की शानदार प्रस्तुतियों ने बांध दिया समां

इन्दौर। गुजराती समाज, इन्दौर के शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में शहर के विभिन्न गुजराती गरबा मंडलों के दलों की प्रस्तुतियों का दो दिवसीय भव्य गरबा महोत्सव कार्यक्रम शनिवार को आरंभ हुआ।
गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रदीपकुमार शाह और महामंत्री पंकजभाई संघवी ने बताया कि गुजराती समाज नसिया रोड स्कूल ग्राउंड में शाम को शुरू हुए इस कार्यक्रम में 27 गुजराती गरबा मण्डलों की एक के बाद एक मनोरम प्रस्तुतियां हुई। गुजराती समाज द्वारा गुजराती पारिवारिक मनोरंजन एवं गुजराती परम्परा एवं संस्कृति को ओर सुदृढ करने हेतु आयोजन करता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेशभाई कोठारी, विशेष अतिथि जगदीशभाई पटेल थे। घूमतो घूमतो घूमतो जाय, अम्बे मां नो गरबो घूमतो जाय.. जैसी लोकप्रिय धुनों पर इन दलों ने मां अम्बे की आराधना अपनी शानदार प्रस्तुतियों के माध्यम से की। गरबा प्रस्तुतियों में सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे, जिन्होंने इस महोत्सव का भरपूर आनंद लिया। गुजराती समाज गुजरात की परम्परा का निर्वाह करते हुए गरबा करने वाली बालिकाओं/महिलाओं एवं उनके संचालकों को ‘ल्हाणी’ का वितरण किया गया। अतिथियों का स्वागत समाज के पदाधिकारीगणों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में व्यवस्थापक समिति एवं बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्यगण भी उपस्थित थे। स्वागत भाषण अमितभाई दवे ने दिया। कार्यक्रम संचालन गोविंदभाई पटेल, दीपकभाई मोदी, भगवानदास पटेल एवं भरतभाई शाह ने किया। आभार वीरेन्द्रभाई पटेल ने माना।