:: कोरोना काल में सक्रिय रहे मधु वर्मा के कार्यों को जनता ने भी सराहा ::
इन्दौर । कांग्रेस ने कभी विकास नहीं किया। इतने सालों तक देश और प्रदेश में राज्य किया, लेकिन विकास के नाम पर कभी कुछ नहीं हुआ। कभी बिमारू राज्य कहलाने वाला मध्यप्रदेश राज्य पिछले 20 सालों में देश की बड़े व्यवसायिक राज्यों की श्रेणी में खड़ा हुआ है तो उसका पूरा श्रेय भाजपा सरकार को जाता है। अब यहीं विकास राऊ क्षेत्र की जनता भी अपने यहां देखना चाहती है, इसलिए पिछले 10 सालों में विकास में पिछड़े इस क्षेत्र को विकास पुरुष मधु वर्मा का जिताने के लिए राऊ की जनता खड़ी हो रही है। उन्हें जनसंपर्क के दौरान हर जगह भारी समर्थन मिल रहा है।
:: श्रमिक कालोनी पुष्प वर्षा कर हुआ जोरदार स्वागत ::
सोमवार को राऊ विधानसभा का मुख्य केंद्र राऊ नगर तथा आसपास का क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के जनसम्पर्क में भारी उत्साह देखने को मिला। इस क्षेत्र की श्रमिक कालोनी से जनसम्पर्क की शुरुआत हुई जो यह क्रम देर रात तक अनवरत चलता रहा। श्रमिक कालोनी के हर छोटे बड़े घरों के द्वार पर हार फूल व आरती लिए हर उम्र के पुरुष, महिलाएं सहित बच्चे भी उत्साहित नजर आ रहे थे। हर कोई यही चाह रहा था की कब विकास पुरुष व राऊ की नैया मधु भैया आएं तो पुष्प वर्षा व माला पहनाकर व आरती उतार कर उनका स्वागत करें।
आज के जनसम्पर्क में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा भाजपा के समर्थक बड़ी संख्या में साथ थे। झूलेलाल नगर, श्रमिक कालोनी, पटेल कालोनी, नेहरू नगर, वेयर हाउस, हरि कृपा कालोनी, कमल नगर, ब्यूरो नंदन विहार, श्रीराम कालोनी, साईं शक्ति नगर, रमेश नगर, स्टेशन रोड तथा साईं विहार आदि रहवासी क्षेत्रों में मधु भैया का जोरदार स्वागत कर जीत का आशीर्वाद मतदाताओं ने दिया। आज के जन सम्पर्क क्षेत्रों में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रहवासियों ने अपने निवास क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान दिलाने पर मधु भैया में रहवासियों से कहा और आश्वस्त करते हुए कहा कि आप विकास का साथ दे, क्योंकि विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।
:: भाजपा के राज भारत महाशक्ति बना : मधु वर्मा
राऊ विधानसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी मधु वर्मा जहां एक ओर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर वह भाजपा के राज में देश की उपलब्धियां भी गिना रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं को बताया कि भाजपा के राज में ही अयोध्या में आज श्रीराम का मंदिर आकार ले रहा है। वहीं काशी विश्वनाथ कारिडोर की तरह प्रदेश में महाकाल लोक, ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की विराट प्रतिमा, जनजाति गौरव दिवस, बाबा साहेब अम्बेडकर जन्मस्थान पर स्मारक का निर्माण, मंगलयान, चंद्रयान जैसी उपलब्धता भी गिनाई।
:: कोरोना में की आम से लेकर खास की मदद की ::
मधु वर्मा ने कोरोना काल में भी अपनी सक्रियता बनाए रखी। वह जनता से उस दौर में भी सीधे जुड़े रहे। जिन मरीजों को कोरोना की वैक्सीन की जरूरत पड़ी तो वह उपलब्ध कराई। मरीजों को हॉस्पीटल में नि:शुल्क उपचार कराया। वहीं आम से लेकर खास तक राशन की व्यवस्था भी कोरोना काल में मधु वर्मा ने की।
:: यह रहेगा मंगलवार का जनसंपर्क कार्यक्रम ::
मधु वर्मा सुबह 9 बजे अपने जनसंपर्क की शुरूआत संजय नगर से करेंगे। वहीं इसके पश्चात वह गणेश विहार कालोनी, संजय पार्क, विनायक होम्स, सार्थक गेलेक्सी, श्रीकृष्ण पैराडाईज फेस-1, फेस-2, पद्मावती, श्रीराम वाटिका, तेजाजी चौक नयापुरा, गुलाब विहार, ब्रज बिहार, इमली बाजार, बड़ा बाजार, सांई सागर, संस्कृति रायल पार्क, रायल बंगलो में रात्रि 9 बजे तक अपने जनसंपर्क को विराम देंगे।