दिल्ली में दमघोंटू हवा-धुंध बरकरार द्वारका में एक्यूआई सबसे ज्यादा

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में भी सुबह के समय धुंध और जहरीली हवा से लोगों को राहत नहीं मिली। बुधवार की तरह 9 नवंबर को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में बरकरार है। फिलहाल, एक्यूआई में सुधार की संभावना नहीं है। गुरुवार को दिल्ली के द्वारका में प्रदूषण के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। द्वारका में सुबह के समय एक्यूआई 459 यानि गंभीर श्रेणी दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक संपूर्ण दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। द्वारका सेक्टर आठ में 459, आरके पुरम में 453, न्यू मोती बाग में 452, नेहरू नगर में 452, नजफगढ़ में 449, आईजीआई एयरपोर्ट में 446, पंजाबी बाग में 445, आईटीओ में 441, वजीरपुर में 439, शादीपुर में 438, बवाना में 437, पटपड़गंज में 434, जहांगीरपुरी में 433, ओखला में 433, आनंद विहार में 432, मुंडका में 428, सोनिया विहार में 423, सिरिफोर्ट दिल्ली में 422, डीटीयू में 402 एक्यूआई दर्ज किया गया। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है। सफर इंडिया के अनुसार 8 नवंबर को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा 247 दर्ज की गई, जो खराब श्रेणी में है। जबकि पीएम 10 की मात्रा 426 दर्ज की गई, जो औसत से कई गुना ज्यादा है। भारत मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दोपहर और शाम के समय हवा की दिशा बदलने और गति कम होने से प्रदूषण बढ़ गया। गुरुवार को हवा उत्तर-पश्चिम से उत्तर-पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। हवा की गति 4 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चलेगी। ताजा अपडेट के मुताबिक हवा बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। सुबह के समय धुंध के साथ कोहरा छाने की आशंका है। आईएमडी के मुताबिक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा या बूंदाबांदी की संभावना है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 16 ड्रिगी और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री दर्ज किया गया।