अमेज़नके फ़्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैट्फॉर्म– अमेज़नमिनी टीवी पर आने वाले सायबर क्राइम शो ‘हैक क्राइम ऑनलाइन’ का टीज़र रिलीज़ किया गया। यह शो, सायबर क्राइम से जुड़ी कहानियां लिखने वाले प्रसिद्ध लेखक अमित दुबे के नॉवेल पर आधारित है और इसे ‘फ्राइडे स्टोरीटेलर्स’ के को-फाउन्डर शीतल भाटिया ने प्रोड्यूस किया है।इस शो में विपुल गुप्ता और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस रोमांचक शो के ज़रिए हमें हैकर्सकी दुनिया के बारे में जानने को मिलेगा कि किस तरह वे लोगों की अहम जानकारियों और पैसे चुराते हैं और लोग किस तरह उनकी लालच देने वाली स्कीमों का शिकार बनते हैं। टीज़र से हमें इस शो के बारे में जानने को मिल रहा है कि इसमें युवाओं की एक टीम है जो पुलिस विभाग से जुड़कर कॉरपोरेट जासूसी, बैंक फ्रॉड, और किडनैपिंग के केस को सुलझाती है। अमेज़न मिनी टीवी के कंटेन्ट हेड, अमोघ दुसादका इस शो के बारे में कहना है कि “इस शो के लिए ‘फ्राइडे फिल्मवर्क्स’के साथ जुड़कर बहुत खुशी हो रही है।