‘हैक क्राइम्स ऑनलाइन’  रूबरू कराएगा सायबर क्राइम की अंधेरी दुनिया से

अमेज़न मिनी टीवी ने सायबर क्राइम शो ‘हैक क्राइम्स ऑनलाइन’ का ट्रैलर रिलीज किया । शो को ‘फ्राइडे स्टोरीटेलर्स’ के को-फाउंडर शीतल भाटिया ने प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन किया है परमीत सेठी ने। यह शो ख्यात सायबर क्राइम लेखक अमित दुबे की किताब पर आधारित है जिन्होंने सायबर क्राइम अपराधों की असल घटनाओं को अपनी किताब में दर्ज किया है। टेक्नोलॉजी सायबर क्राइम की कोई सीमा नहीं है और इसलिए जिस भी किसी व्यक्ति के पास फोन है वह इसका शिकार बन सकता है। ‘