मतदान की जनूनीयत; सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति ने हॉस्पिटल से आकर मतदान किया –
इन्दौर (ईएमएस)। मंगलवार को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान लगभग शहर के सभी विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में क्या छोटा क्या बुजर्ग, सभी वर्ग के मतदाताओं में अपार उत्साह देखा गया। लेकिन विषम परिस्थिति में अपने मत का उपयोग करने का भावुक करने का उदाहरण इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के वार्ड 37 के अंतर्गत पायोनिअर कान्वेंट स्कुल स्थित पोलिंग बूथ पर देखा गया; जब सड़क दुर्घटना में घायल महालक्ष्मी नगर निवासी प्रीत सोगानी जिनके सर में पट्टी बंधी थी हॉस्पिटल के डाक्टरों की अनुमति से शुक्रवार शाम को मतदान खत्म होने से पूर्व अपने परिजनों के साथ व्हील चेयर पर बैठ कर अपना वोट डाला।
सोगानी गुरूवार शाम सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी, तत्पश्चात उन्हें यूरेका अस्पताल में भर्ती किया गया था। घायल होने के बावजूद सोगानी आज अपने वोट नहीं गिराने को लेकर व्यग्र थे। उन्होंने डॉक्टर से मतदान करने की जिद की तो डॉक्टर द्वारा रिपोर्ट शाम तक देखने के बाद वोट देने की उन्हें अनुमति दी इस शर्त पर कि वापस अस्पताल में एडमिट होंगे। डॉक्टर की अनुमति मिलने के पश्चात प्रीत सोगानी को उनकी पत्नी श्रृष्टि सोगानी और परिवारजनों द्वारा व्हील चेयर पर बैठा कर मतदान बूथ पर लाया गया जहाँ उन्होंने मतदान किया। मतदान के पश्चात उन्हें वापस हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया। सोगानी का मतदान के प्रति इस जनूनीयत को देखकर बूथ पर मौजूद सर्व ब्राह्मण युवा संगठन के शहर अध्यक्ष संदीप जोशी, सर्व ब्राह्मण युवा संगठन के महालक्ष्मी नगर इकाई के मार्गदर्शक हेमंत शर्मा, अध्यक्ष अमित त्रिवेदी, वार्ड 36 – 37 रहवासी महासंघ के संयोजक के के झा, रहवासी महासंघ तथा तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश तोमर, राधेश्याम शर्मा, गौरव डाबर द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया तथा सोगानी के मतदान देने के जनूनीयत की सराहना की।