:: देपालपुर और सांवेर में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान ; इन्दौर-2 और इन्दौर-5 को छोड़ शेष सभी में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान ::
इन्दौर । मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए इन्दौर जिले की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मतदान प्रारम्भ होने के पूर्व सुबह 5:30 से 7 बजे के बीच सभी 2561 मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल सम्पन्न किया गया। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान निर्धारित समय 7 बजे से प्रारम्भ हो गया। शुक्रवार को मतदान समाप्ति तक इन्दौर जिले में 74.09 प्रतिशत औसत मतदान हुआ; जो वर्ष 2018 में हुए 72.84 प्रतिशत औसत मतदान से 1.25 प्रतिशत अधिक है। जिले में सर्वाधिक मतदान देपालपुर में 82.42 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 67.37 प्रतिशत मतदान इन्दौर-02 में दर्ज किया गया।
सुबह मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा जो दिन चढ़ने के साथ चढ़ता गया। युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंचे। इन्दौर में लगभग सभी प्रत्याशियों ने अपने आराध्य के दर्शन के बाद परिवार के साथ अपने-अपने बुथों पर मतदान किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान कई जगह विवाद हुए और पुलिस को बल भी प्रयोग करना पड़ा।
सुबह के सत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा जो दिन चढ़ने के साथ बढ़ता गया। शाम पांच बजे तक 66.3 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सुबह 9 बजे तक सिर्फ 6.52 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 11 बजे तक 23.54 प्रतिशत, 1 बजे तक 39.43 प्रतिशत, 3 बजे तक 53.12 प्रतिशत, 5 बजे तक 66.27 प्रतिशत तक पहुंचा और मतदान समाप्ति तक यह प्रतिशत बढ़कर 74.09 हो गया। इन्दौर जिले की 9 सीटों पर कुल 92 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
:: वर्षवार तुलनात्मक चार्ट ::
विधानसभा 2008 2013 2018 2023
इन्दौर 1 61.10 64.97 69.26 72.08 प्रतिशत
इन्दौर 2 61.90 65.63 64.85 67.37 प्रतिशत
इन्दौर 3 65.59 68.31 70.44 71.24 प्रतिशत
इन्दौर 4 59.71 68.27 67.75 72.28 प्रतिशत
इन्दौर 5 62.31 67.31 65.67 67.90 प्रतिशत
राऊ 69.62 73.32 74.63 75.98 प्रतिशत
महू 77.09 78.30 79.42 77.35 प्रतिशत
सांवेर 73.85 78.47 80.97 80.23 प्रतिशत
देपालपुर 79.47 81.09 82.62 82.42 प्रतिशत
जिले में – 67.85 71.74 72.84 74.09 प्रतिशत औसत