बीते सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की ‎तेजी रही

सेंसेक्स 47 अंक ‎गिरकर 65,970.04 पर बंद, निफ्टी 7 अंक फिसलकर19,794 पर बंद
मुंबई । बीते सप्ताह वै‎श्विक बाजारों में ‎मिलेजुले कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह भर उतार -चढ़ाव भरा कारोबार देखा गया, जिससे सप्ताह के आ‎खिर में सेंसेक्स 0.07 फीसदी और निफ्टी 0.04 फीसदी ‎‎कमजोरी के साथ बंद हुए। बीते सप्ताह के पांच कारोबारी ‎दिनों पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को बीएसई पर सेंसेक्स 30 अंकों के गिरावट के साथ 65,758 पर खुला और 139.58 अंकों की गिरावट के साथ 65,655.15 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई पर निफ्टी 0.0071 फीसदी के गिरावट के साथ 19,730 पर खुला और 37.80 अंक टूटकर 19,694 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में बीते दो दिनों की गिरावट के बाद हरियाली लौट आई है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 259.32 अंकों की बढ़त के साथ 65,919.52 पर खुला और 276 अंक चढ़कर 65,931 अंक के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी 81.71 अंक चढ़कर 19,775.70 के स्तर पर खुला और 276 अंक चढ़कर 65,931 अंक के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी 81.71 अंक चढ़कर 19,775.70 के स्तर पर खुला और 88 अंक की तेजी के साथ 19,783 अंक के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 30.81 अंकों की बढ़त के साथ 65,994.08 के स्तर पर खुला और 92.47 अंकों की बढ़त के साथ 66,023.24 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 17.50 अंकों की बढ़त के साथ 19,800 पर खुला और 28.45 अंक चढ़कर 19,811.85 के लेवल पर बंद हुआ। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 100 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 66,130 के लेवल पर खुला और 5.43 प्रतिशत टूटकर 66,017.81 पर बंद हुआ। निफ्टी 33 अंकों की मजबूती के साथ 19,850 पर खुला और 9.85 अंक कमजोर होकर 19,802.00 के लेवल पर बंद हुआ। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 30 अंकों की मामूली तेजी के साथ 66,000 पर खुला और 47.77 (0.07 फीसदी) अंक नीचे 65,970.04 पर बंद हुआ। निफ्टी 17 अंक चढ़कर 19,000 पर खुला और 7.30 (0.04 फीसदी) अंक फिसलकर 19,794 पर बंद हुआ।