सैन फ्रांसिस्को । अरबपति एलन मस्क को बैठे बिठाए 6 अरब रुपये का हो गया नुकसान हो गया है। बता दें कि एलन ने पिछले साल अक्टूबर में जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से वह अपने कई फैसलों को लेकर सुर्खियों में रहे। आए दिन वह एक्स पर ट्वीट के जरिए यूजर्स से इंटरेक्ट होते हैं। लेकिन, इस बार एक ट्वीट उन्हें महंगा पड़ गया है। इसके चलते एलन मस्क की कंपनी एक्स को साल के आखिरी तक 75 मिलियन डॉलर यानी 6 अरब रुपये से ज्यादा का नुकसान हो सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स को इस साल के अंत तक एड रेवेन्यू में 75 मिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है, क्योंकि कई प्रमुख ब्रांड्स अपने मार्केटिंग अभियान रोक रहे हैं। दरअसल यह सब एलन मस्क के एक पोस्ट के चलते हुआ है। पिछले सप्ताह एलन मस्क ने एक यहूदी विरोधी पोस्ट का समर्थन किया था। इससे मस्क पर यहूदी विरोध को बढ़ावा देने का आरोप लगा। इसके बाद कई कंपनियों ने एक्स को दिए जाने वाले अपने विज्ञापन रोक दिए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते एयरबीएनबी, अमेजन, कोका कोला और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों की 200 से ज्यादा एड यूनिट रोक दी गई है। फिलहाल कंपनी का 1.1 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू खतरे में है।
हालांकि, यह आंकड़ा बढ़ या घट भी सकता है क्योंकि खबरें हैं कि कुछ कंपनियां जिन्होंने एक्स पर अपनी मार्केटिंग रोक दी है, वह वापसी कर सकती हैं। वहीं, एक्स ने पलटवार करते हुए मीडिया पर मुकदमा दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कथित मीडिया संगठन ने एक रिपोर्ट के साथ कंपनी को बदनाम किया है। हाल ही में यहूदी विरोध के खिलाफ एक यूजर ने कैप्शन के साथ वीडियो एक्स पर पोस्ट किया था। इसे एलन मस्क ने लाइक किया और इस पर रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘आपने असल सच्चाई बताई है।’ बस यहीं से विवाद शुरु हो गया और मस्क के जवाब को यहूदी विरोध के तौर पर देखा गया, तब इसके लिए उनकी खूब आलोचना भी हुई।