अहमदाबाद | फोटो जनर्लिस्ट और पदश्री पुरस्कार से सम्मानित झवेरीलाल मेहता का 97वें वर्ष की आयु में कल देर रात निधन हो गया| झवेरीलाल दलपतराम मेहता विख्यात फोटो जर्नलिस्ट थे और साहित्य व शैक्षिक पत्रकारिता क्षेत्र में उनका महत्वपूर्ण योगदान था| झवेरीलाल मेहता फिलहाल अपनी बेटी कानन जोशी के घर रहते थे| करीब 60 वर्ष तक मीडिया जगत में कार्यरत रहे झवेरीलाल मेहता को वर्ष 2018 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था| झवेरीलाल मेहता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है| पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी| अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा ‘गुजरात के विख्यात फोटो जर्नलिस्ट झवेरीलाल मेहता के निधन की खबर अत्यंत दु:खद है| अखबार जगत में लंबे कैरियर के दौरान फोटो जर्नलिस्ट क्षेत्र में उनका योगदान हमेशा याद रहेगा| दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और शोकमग्न परिवार को सांत्वना… (अहमदाबाद) विख्यात फोटो जर्नलिस्ट पदश्री झवेरीलाल मेहता का निधन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धाजंलि ॐ शांति’| पीएम मोदी के अलावा गुजरात के अन्य राजनेता समेत मशहूर हस्तियों ने स्व. झवेरीलाल मेहता को श्रद्धाजंलि दी है|