उज्जैन में कार्तिक की पूर्णिमा पर शिप्रा नदी के घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने दीपदान किया।

उज्जैन । श्री श्री विद्या धाम इंदौर के ब्रह्मचारी आचार्य श्री प्रशांत अग्निहोत्री जी महाराज के सानिध्य में भगवती वासना मंडल इंदौर की 150 महिलाओं ने उज्जैन में महाकाल, हरसिद्धि के दर्शन कर शिप्रा के तट पर जनकल्याण हेतु विशेष पूजा-अनुष्ठान किया।
ब्रह्मचारी आचार्य श्री ने सर्वप्रथम ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर जाकर चातुर्मास पूर्ण कर हिमालय से लाए गंगा के पवित्र जल से भगवान महाकाल का अभिषेक किया। इसके बाद शक्तिपीठ मां हरसिद्धि के दर्शन किए फिर शिप्रा के तट पर सिद्ध आश्रम के नीचे घाट पर ललिता सहस्त्र नामावली का मंत्र जाप करते हुए गाय के घी से 1100 दीप जलाकर अर्चना की। करीब दो घंटे चले इस अनुष्ठान में महिलाओं ने पुष्प, तिल, कमल गट्टे, मखाने, पंच मेवे सहित अनेक प्रकार की सामग्रियों से अर्चना की व समापन में आरती कर भगवान महाकाल, मां हरसिद्धि व मां शिप्रा से जनकल्याण एवं विश्वकल्याण की कामना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजन महाजन, आनंद शुक्ला, निर्मला महाजन, नीशा पसारी, वीणा सोमानी, तारा मालू मौजूद थे।