:: रमेश मैंदोला प्रदेश में सर्वाधिक 107047 वोट से जीते चुनाव – मालिनी गौड़ (69837), तुसलीराम सिलावट (68854) व कैलाश विजयवर्गीय (57939) की भी बड़ी जीत ::
:: मधु वर्मा 35522 से, उषा ठाकुर 34392 से, हार्डिया 15671 से, गोलू शुक्ला 14757 व मनोज पटेल 13698 वोटों से चुनाव जीते ::
इन्दौर । इन्दौर जिले में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है। 30 साल बाद भाजपा ने जिले की सभी नौ सीटों पर अपना कब्जा किया है। पिछले चुनाव में राऊ और देपालपुर की सीट कांग्रेस के कब्जे में थी। प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा ने इन्दौर में इससे पहले 1993 के चुनाव में भी 9-0 से जीत दर्ज की थी।
रविवार को आए चुनाव परिणाम पर नज़र डाले तो इन्दौर-1 से भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने 59.67 % वोट प्राप्त करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के संजय शुक्ला को 57939 वोटों से शिकस्त दी। यह जिले की 9 सीटों में चौथीं और प्रदेश में 14वीं सबसे बड़ी जीत है। संजय शुक्ला को 37.81 % वोट ही मिले।
विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-1 : कैलाश विजयवर्गीय (भाजपा) – 57939 वोट से जीते
अभ्यर्थी/दल ईवीएम डाक कुल मत मत प्रतिशत परिणाम
कैलाश विजयवर्गीय (भाजपा) 156960 1163 158123 (59.67 %) 57939 वोट से जीते
संजय शुक्ला (कांग्रेस) 99241 943 100184 (37.81 %)
इनमें से कोई नहीं (NOTA) 1381 3 1384 (0.52 %)
विजयवर्गीय के सबसे करीबी और इन्दौर-2 से भाजपा प्रत्याशी रमेश मैंदोला ने प्रदेश में सर्वाधिक 107047 वोट से चुनाव जीतने का रिकार्ड कायम किया है; उन्होने 71.58 % मत प्राप्त करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के चिन्टू चौकसे को 107047 वोटों से बुरी तरह शिकस्त देते हुए इस सीट पर लगातार तीसरी बार अपना कब्जा बरकरार रखा है। चिन्टू चौकसे को 26.26 % वोट ही मिले।
विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-2 : रमेश मैंदोला (भाजपा) – 107047 वोट से जीते
अभ्यर्थी/दल ईवीएम डाक कुल मत मत प्रतिशत परिणाम
रमेश मेन्दोला (भाजपा) 167939 1132 169071 (71.58 %) 107047 वोट से जीते
चिन्टू चौकसे (कांग्रेस) 61376 648 62024 (26.26 %)
इनमें से कोई नहीं (NOTA) 2118 24 2142 (0.91 %)
इन्दौर-3 से भाजपा प्रत्याशी गोलू शुक्ला ने 54.61 वोट हांसिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के दीपक जोशी पिंटू को 14757 वोट से शिकस्त दी। दीपक जोशी को 43.65 % वोट ही मिले।
विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-3 : गोलू शुक्ला राकेश (भाजपा) – 14757 वोट से जीते
अभ्यर्थी/दल ईवीएम डाक कुल मत मत प्रतिशत परिणाम
गोलू शुक्ला राकेश (भाजपा) 72821 1132 73541 (54.61 %) 14757 वोट से जीते
दीपक महेश जोशी पिन्टू (कांग्रेस) 58219 565 58784 (43.65 %)
इनमें से कोई नहीं (NOTA) 1106 11 1117 (0.83 %)
इन्दौर की अध्योध्या के नाम से प्रसिद्ध विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-4 से भाजपा प्रत्याशी मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने 68.09 वोट प्राप्त करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के पी.एल. राजा मांधवानी को 69837 वोटो से शिकस्त दी। यह प्रदेश में छठवीं सबसे बड़ी जीत है। मांधवानी 28.09 % वोट ही प्राप्त कर सकें।
विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-4 : मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ (भाजपा) – 69837 वोट से जीते
अभ्यर्थी/दल ईवीएम डाक कुल मत मत प्रतिशत परिणाम
मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ (भाजपा) 118039 831 118870 (68.09 %) 69837 वोट से जीते
पी एल राजा मांधवानी (कांग्रेस) 48669 364 49033 (28.09 %)
इनमें से कोई नहीं (NOTA) 1969 17 1986 (1.14 %)
विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-5 का परिणाम सबसे अंत में आया, यहां कांग्रेस और भाजपा में कश्मकश देखी गयी। हालांकि वर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र हार्डिया ने 51.43 % वोट प्राप्त करते हुए अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल को 15671 वोट से शिकस्त देकर सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। पटेल को 45.86 % वोट ही मिले।
विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-5 : महेंद्र हार्डिया (भाजपा) – 15671 वोट से जीते
अभ्यर्थी/दल ईवीएम डाक कुल मत मत प्रतिशत परिणाम
महेंद्र हार्डिया (भाजपा) 143449 1284 144733 (51.43 %) 15671 वोट से जीते
सत्यनारायण पटेल (कांग्रेस) 128045 1017 129062 (45.86 %)
इनमें से कोई नहीं (NOTA) 1529 20 1549 (0.55 %)
राऊ विधानसभा से कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी को करारी हार का सामना करना पड़ा। पिछले चुनाव में पटवारी से चुनाव हारने वाले मधु वर्मा इस बार यह चुनाव जीतने में सफल रहे। मधु वर्मा ने 55.42 % वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जीतू पटवारी को 35522 वोटों से शिकस्त देकर उनका घमंड तोड़ दिया। पटवारी को 42.44 % जनता ने अपना समर्थन दिया।
विधानसभा क्षेत्र राऊ : मधु वर्मा (भाजपा) – 35522 वोट से जीते
अभ्यर्थी/दल ईवीएम डाक कुल मत मत प्रतिशत परिणाम
मधु वर्मा (भाजपा) 150107 1565 151672 (55.42 %) 35522 वोट से जीते
जीतू पटवारी (कांग्रेस) 114618 1532 116150 (42.44 %)
इनमें से कोई नहीं (NOTA) 2085 19 2104 (0.77 %)
सांवेर विधानसभा में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक व भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट भी चुनाव जीत गए है। उन्होने 61.7 % वोट हांसिल करते हुए अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस की रीना बौरासी सेतिया को 68854 वोटों से शिकस्त दी। यह प्रदेश की 230 सीटों में 8वीं सबसे बड़ी जीत है। कांग्रेस की रीना बौरासी को 33.57 % वोट ही मिले।
विधानसभा क्षेत्र सांवेर : तुलसीराम सिलावट (भाजपा) – 68854 वोट से जीते
अभ्यर्थी/दल ईवीएम डाक कुल मत मत प्रतिशत परिणाम
तुलसीराम सिलावट (भाजपा) 149771 1277 151048 (61.7 %) 68854 वोट से जीते
रीना बौरासी दीदी (कांग्रेस) 81250 944 82194 (33.57 %)
इनमें से कोई नहीं (NOTA) 2104 15 2119 (0.87 %)
इन्दौर जिले की देपालपुर विधानसभा में भाजपा के बागी उम्मीदवार राजेन्द्र चौधरी के निर्दलीय चुनाव लड़ने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल 43.14 % मत हांसिल कर चुनाव जीतने में सफल रहे। उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के विशाल पटेल को 13698 वोटों से शिकस्त दी। विशाल को 36.96 % मत ही मिले, जबकि निर्दलीय राजेन्द्र चौधरी को 17.12 % वोट मिले।
विधानसभा क्षेत्र देपालपुर : मनोज निर्भयसिंह पटेल (भाजपा) – 13698 वोट से जीते
अभ्यर्थी/दल ईवीएम डाक कुल मत मत प्रतिशत परिणाम
मनोज निर्भयसिंह पटेल (भाजपा) 94989 588 95577 (43.14 %) 13698 वोट से जीते
विशाल जगदीश पटेल (कांग्रेस) 81097 782 81879 (36.96 %)
राजेन्द्र चौधरी (निर्दलीय) 37741 179 37920 (17.12 %)
इनमें से कोई नहीं (NOTA) 1145 6 1151 (0.52 %)
डॉ. अम्बेडकर नगर/महू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर लगातार दूसरी बार विधायक चुनी गई। इस बार कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अंतरसिंह दरबार से उन्हें टक्कर मिली। ठाकुर ने कुल 102989 वोट हांसिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दरबार को 34392 वोट से शिकस्त दी। कांग्रेस के रामकिशोर शुक्ला 73845 वोट से चुनाव हारे। दरबार को 68597 तथा रामकिशोर को 29144 वोट ही मिले है।
विधानसभा क्षेत्र डॉ. अम्बेडकर नगर/महू : उषा बाबू सिंह ठाकुर (भाजपा) – 34392 वोट से जीते
अभ्यर्थी/दल ईवीएम डाक कुल मत मत प्रतिशत परिणाम
उषा बाबू सिंह ठाकुर (भाजपा) 102130 859 102989 (47.1 %) 34392 वोट से जीते
अन्तरसिंह दरबार (निर्दलीय) 68055 542 68597 (31.37 %)
रामकिशोर शुक्ला (कांग्रेस) 28660 484 29144 (13.33 %)