एम.वाय. परिसर में 52 बिस्तरों की क्षमता वाले लायंस आश्रय स्थली भवन का हुआ लोकार्पण –

:: संभागायुक्त मालसिंह के आतिथ्य में लायंस एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स ट्रस्ट ने कैंसर मरीजों के लिए शुरू की नई सुविधा ::
इन्दौर । लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 की ओर से एम.वाय. अस्पताल परिसर में कैंसर पीड़ित बच्चों के परिजनों एवं अन्य मरीजों के परिजनों के रात्रि विश्राम एवं ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था हेतु लायंस आश्रय स्थली का लोकार्पण आज एक गरिमापूर्ण समारोह में संभागायुक्त मालसिंह ने किया। लायंस क्लब इन्दौर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स ट्रस्ट ने एम.वाय. परिसर स्थित आयुष्मति भवन में 52 बिस्तरों सहित अटैच लेट-बाथ की यह व्यवस्था भवन के नवीकरण के बाद पश्चात उपलब्ध कराई है।
भवन के लोकार्पण अवसर पर पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर ला. कमलेश जैन, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. यश शर्मा एवं अध्यक्ष ला. कुलभूषण मित्तल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रारंभ में लायंस क्लब आफ इन्दौर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिर्स ट्रस्ट के ट्रस्टी ला. कुलभूषण मित्तल, ला. ओ.पी. श्रीवास्तव एवं ला. डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने अब तक किए गए कार्यों का ब्योरा दिया। समारोह में मेडिकल कालेज के ड़ीन डॉ. संजय दीक्षित एमवाय के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर, डॉ. जितेन्द्र वर्मा, डॉ. प्रीति मालपानी एवं उपायुक्त विकास सर्राफ सहित विभिन्न लायंस क्लब्स के पदाधिकारी, पास्ट गवर्नर, रीजनल चेयर पर्सन, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन के अलावा छग के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में ला. आई.एल. मूंदड़ा, डॉ. आर.के. सोडानी एवं ला.सुनीता शर्मा ने ट्रस्ट का ट्रस्ट बनने और ला. नम्रता विहाणी ने साधारण सदस्य बनने हेतु सहमति प्रदान की।
मुख्य अतिथि संभागायुक्त मालसिंह ने इस अवसर पर लायंस क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवा से मन को शांति मिलती है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम सबको मिलकर और आगे आकर काम करने की जरूरत है। लायंस क्लब से उन्हें बहुत उम्मीद है। इस आश्रय स्थली के निर्माण से एम.वाय. अस्पताल में आने वाले इन्दौर एवं आसपास के जिलों के मरीजों के परिजनों को बहुत मदद मिलेगी। अभी भवन के अभाव में हर मौसम में अस्पताल के बाहर परिसर या बगीचों में रात्रि बिताने की नौबत आती रही है। अब इस भवन से ऐसे जरूरतमंद लोगों को बहुत सुविधा मिल सकेगी।