जेलब्रेक के मास्टरमाइंड सिमी आतंकी अबू फैज़ल को आजीवन कारावास की सजा

भोपाल । राजधानी की केंद्रीय जेल में बंद सिमी आतंकी अबू फैजल को जेल ब्रेक मामले में एनआईए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अबू फैजल पर जेल ब्रेक करने के लिए एक जेल प्रहरी की हत्या और दूसरे जेल प्रहरी की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2016 में केंद्रीय जेल भोपाल में बंद आठ सिमी आतंकियों ने जेल ब्रेक की थी। जेल ब्रेक करने का मास्टर माइंड अबू फैजल था। जेल ब्रेक करते समय सिमी आतंकियों ने एक जेल प्रहरी की हत्या कर दी थी। जबकि दूसरे जेल प्रहरी पर जानलेवा हमला कर, उसे घायल कर दिया था। जेल ब्रेक के बाद पुलिस ने आठ आतंकियों की घेराबंदी की उस दौरान अचारपुरा की पहाड़ी पर सिमी आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में जेल ब्रेक कर फरार हुए सभी आठ आतंकी मारे गए थे।