तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन 16 दिस. से –

:: प्रथम निमंत्रण बड़ा गणपति को समर्पित, ऐतिहासिक बनाने का लिया संकल्प ::
इन्दौर । ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस परिचय सम्मेलन में अत्यधिक हाईटेक व्यवस्थाओं के साथ कुंडली मिलान और अभिभावकों की मौजूदगी इसे अनोखा बनाएगी। इसके साथ ही देश और विदेश के प्रतिभागी इसमें सहभागिता करेंगे। सम्मेलन का प्रथम निमंत्रण गुरुवार को बड़ा गणपति को वैदिक मंत्रोच्चार और संत-महात्माओं की मौजूदगी में समर्पित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक व विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. योगेंद्र महंत ने बताया कि आगामी 16, 17 व 18 दिसंबर को होने वाले ब्राह्मण युवक की युवती परिचय सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए 200 से ज्यादा पदाधिकारी की टीम लगातार सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। इस अवसर पर निकलने वाली परिचय पुस्तिका में हजारों की संख्या में प्रतिभागी अपना नाम दर्ज कर चुके हैं। 9 दिसंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही है। इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दुबई सहित कई अन्य देशों के प्रतिभागियों की प्रविष्टियां भी शामिल की गई है।
पं. योगेंद्र महंत ने बताया कि कोरोना काल से पहले 2019 में आयोजित ब्राह्मण परिचय परिचय सम्मेलन में 40,000 से ज्यादा परिवार शामिल हुए थे, जिसको वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया गया था। इस बार इस आयोजन में फेसबुक इंस्टाग्राम ऑनलाइन आदि सोशल मीडिया के माध्यम से 8-10 लाख विप्र परिवारों के जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। तीन दिवसीय आयोजन में 60000 से ज्यादा विप्र परिवार प्रतिभागियों के साथ प्रत्यक्ष रूप से मौजूद रहेंगे, जिस पर युवाओं की टीम अलग से काम भी कर रही है। आज गुरुवार को पश्चिम क्षेत्र के ख्यात बड़ा गणपति मंदिर के मुख्य पुजारी पं. धनेश्वर दाधीच ने आमंत्रण पत्र प्रदान करने गए पदाधिकारी का पूजन कराया इस अवसर पर आचार्य रामचंद्र शर्मा वैदिक के मंतत्रोच्चार से परिसर को गुंजायमान कर दिया। प्रमुख रूप से महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, पं. योगेंद्र महंत, पं पवनदास महाराज, पं. अशोक चतुर्वेदी, पं. बीके शर्मा, पं.परेश बैरागी पं. महेश वैष्णव, पं. पीके भार्गव, पं,सुरेश चंद्र पाठक आदि उपस्थित थे। सभी ने दादा धूनी वाले की नगरी खंडवा नवचंडीधाम पर होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प दोहराया। पं. महंत ने बताया कि मुख्य कार्यालय 302 रॉयल डायमंड बिल्डिंग यशवंत निवास रोड इन्दौर पर परिचय पुस्तिका को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जा रहा है एवं प्रविष्टियां भी शामिल की जा रही हैं। आभार पं. अनंत महंत ने माना।