भोपाल में जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर श्रीमती मालती राय ने विधायक भगवानदास सबनानी व निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की उपस्थिति में किया और आईईसी मोबाइल वैनो को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
कलेक्टर आशीष सिंह, निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए के अलावा
महापौर परिषद के सदस्य, पार्षदगण व अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने एवं हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रदेश में प्रारंभ की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअली शुभारंभ किया जबकि भोपाल जिले के मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में महापौर श्रीमती मालती राय ने विधायक भगवानदास सबनानी, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, कलेक्टर आशीष सिंह, निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती राय व अन्य अतिथियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली आईईसी मोबालइल वैनों को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कुशाभाऊ ठाकरे कनवेशन हाल में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों व गणमान्य नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन के सीधे प्रसारण को सुना। कार्यक्रम में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों ने भी मेरी कहानी, मेरी जुबानी के तहत अपने अनुभवों को सांझा भी किया। इस अवसर पर महापौर परिषण के सदस्यगण व पार्षदगण तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।