भोपाल । महापौर श्रीमती मालती राय के मुख्य आतिथ्य में नेशनल हैण्डलूम एक्सपो 2023 का समापन समारोह संपन्न हुआ। महापौर श्रीमती मालती राय ने एक्सपो के विभिन्न प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर हस्तशिल्प एवं हथकरधा विकास निगम की प्रबंध संचालक श्रीमती सूफिया फारूकी वली सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
महापौर श्रीमती मालती राय के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को अरेरा हिल्स स्थित भोपाल हाट में नेशनल हैण्डलूम एक्सपो 2023 का समापन हुआ। महापौर श्रीमती मालती राय ने इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आये बुनकर एवं शिल्पियों द्वारा प्रदर्शित कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से निश्चित ही देश के कलाकारों का हुनर जन जन तक पहुंचता है एवं कलाकारों का उत्साहवर्धन भी होता है। महापौर श्रीमती राय ने विभिन्न राज्यों से आये कलाकारों का सम्मान भी किया।