लखनऊ । भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के नये अध्यक्ष बनते ही पहलवानों में जबरदस्त नाराजगी है। इसी कारण पहलवान साक्षी मलिक ने जहां संन्यास ले लिया है, वहीं बजरंग ने सम्मान वापस लौटाने की बात कही है। बृजभूषण ने कहा कि इन पहलवानों के साथ देश का एक भी पहलवान नहीं है। अब उनके विरोध पर क्या मैं फांसी लगा लूं? कुश्ती को एक ग्रहण लगा था। 11 महीने और तीन दिनों तक यह ग्रहण रहा। चुनाव हुआ और पुराने महासंघ के समर्थित प्रत्याशी संजय सिंह उर्फ बबलू को जीत मिली है। जीत भी 40 और 7 के अंतर से हुई जो कुश्ती का काम है उसको अब आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य है।
वहीं साक्षी के सन्यास लेने पर उन्होंने कहा कि पहलवान अगर अभी विरोध कर रहे हैं या साक्षी ने अलविदा कह दिया है कुश्ती को तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं, इसमें हम क्या उनकी मदद करें। ये पहलवान जो पिछले एक साल से हमारे खिलाफ अपशब्द बोल रहे है आज भी वही कर रहे हैं। 12 महीने से हमें इस प्रकार से अपशब्द कहने का अधिकार उन्हें किसने दिया है। आज वह चुनाव पर ही सवाल खड़ा कर रहे हैं।