डू प्लेसिस और मिलर के शतकों से द. अफ्रीका ने जीती सीरीज

होबार्ट, 11 नवम्बर (वार्ता) कप्तान फाफ डू प्लेसिस (125) और डेविड मिलर (139) के बेहतरीन शतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 252 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में रविवार को 40 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।
दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 320 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम शान मार्श के 106 रन के बावजूद 50 ओवर में आठ विकेट पर 280 रन ही बना सकी।
राज
जारी वार्ता