नई दिल्ली । सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गुरुवार के कारोबारी दिन भी तेज रही। दोनों के वायदा भाव गुरुवार को तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 63,800 रुपये और चांदी के वायदा भाव 75,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। वहीं वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई लेकिन बाद में इनकी कीमतों में सुधार देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रेक्ट 50 रुपये की तेजी के साथ 63,728 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 112 रुपये की तेजी के साथ 63,790 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी तेजी के साथ हुई। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 96 रुपये की तेजी के साथ 75,743 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 38 रुपये की तेजी के साथ 75,685 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में कॉमेक्स पर सोना 2,089.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,093.10 डॉलर था। फिलहाल यह 3.70 डॉलर की तेजी के साथ 2,096.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 24.55 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 24.64 डॉलर था। फिलहाल यह 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 24.68 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।