शेयर बाजार की हल्की बढ़त के साथ शुरुआत

सेंसेक्स 72,260 और निफ्टी 21,715.00 पर
मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी ‎दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत जोरदार बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने उच्च स्तर पर पहुंच गया। गुरुवार को सेंसेक्स करीब 260 अंकों की तेजी के साथ 72,262.67 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 50 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 21,715.00 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों इंडेक्स ने अपना नया रिकॉर्ड स्तर बनाया। सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, नेस्ले और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को छलांग लगाते हुए अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 701.63 अंक उछलकर 72,038.43 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 213.40 अंक चढ़कर 21,654.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले चार दिन में बीएसई सेंसेक्स में 1,532.12 अंक की तेजी आई है, जबकि चार दिनों में बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 11,11,599.28 करोड़ रुपये बढ़कर 3,61,31,598.15 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान निवेशकों को 11.11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,926.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।