जब साख खत्म हो जाती है तो व्यक्ति ऐसे ही उपक्रम करता है, राहुल की न्याय यात्रा पर बोले प्रहलाद पटेल

इन्दौर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा वर्तमान मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल परिवार सहित ज्योतिर्लिंगद्वय भगवान ओंकारेश्वर और भगवान महाकालेश्वर के दर्शन हेतु अपने दो दिवसीय दौरे पर आए। केबिनेट मंत्री पटेल उज्जैन में महाकालेश्वर की भस्मार्ती में शामिल हुए इसके बाद निरंजनी अखाड़े और सोनी धर्मशाला ब्रह्मपुरी में बाबा श्री के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। ॐकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन पश्चात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने इन्दौर पहुंचे केबिनेट मंत्री पटेल ने जहां मध्यप्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत, राहुल की न्याय यात्रा सहित स्वामी मौर्य के बयानों और आगामी लोकसभा चुनाव के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। केबिनेट मिनिस्टर प्रहलाद पटेल ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की अभूतपूर्व जीत पर कहा कि हमने प्रचंड बहुमत से मध्यप्रदेश में सरकार बनाई है इसका आंकलन मैने पहले ही कर दिया था। मैं पहले ही कह चुका था कि इस बार प्रदेश में 2003 के जैसी स्थिति बनेगी। अब हम लोकसभा में भी सभी 29 सीटें जीतेंगे पटेल ने कहा कि हम 29 में से 28 सीटें जीते हुए है । एक सीट है जिसे हमे जितना है , तो संकल्प यही है कि पूरी पार्टी और पूरी टीम मिलकर हम 29 सीटें जीतने के लक्ष्य को प्राप्त करें । वहीं ‌कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कि न्याय यात्रा पर कटाक्ष करते कहां कि साख खत्म हो जाती है तो कोई भी उपक्रम काम नहीं करता,
बात भरोसे की है और वह भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है। उधर स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते कहा कि ऐसे बयानों से आप और हम सब अपमानित होते हैं अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर जो मजाक उड़ाने की इजाजत मिली है हम सबको उस पर विचार करना होगा। वहीं नवगठित मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर कहा कि जल्द ही हो जाएगा मंत्रियों को विभागों का भी बंटवारा