अनुज सचदेव ने ‘लाल इश्क़’ में अपने स्टंट खुद किये

लाल इश्क़शो टेलीविजन की जानीमानी जोडि़यों को फिर से एक साथ लाने के लिये चर्चित है इस शो ने अपनी आकर्षक रोमांटिक कहानी से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दिवाली पर स्पेशल एपिसोड में जानीमानी ऑनसक्रीन हैली शाह और अनुज सचदेवकी जोड़ी
पहले के तरह ही बेहतरीन नज़र रही है। इसके साथलाल इश्क़पर अनुज के लिये यह दूसरा मौका है। वह इसके लिये काफी ज्यादा उत्साहित हैं, उनकी यह उत्सुकता इस बात में साफ झलकती है कि खतरनाक स्टंट होने के बावजूद उन्होंने शूटिंग के दौरान इसे खुद किया। इसकी वजह से उनकी कोस्टार हैली के साथसाथ कास् और क्रू के बाकी लोग भी हैरान रह गये।
इस एपिसोड में सीक्वेंस है कि निखिल अपनी दादी से मिलने गाड़ी चलाकर जाता है, क्योंकि काफी सालों बाद उनकी मुलाकात होने वाली होती है। रास्ते में उसे एक खूबसूरत लड़की दीपाली मिलती है, जिसे वह यह जाने बिना कि आगे क्या होने वाला अपनी गाड़ी में बैठने के लिये पूछता है। वह सीन एक एक्सीडेंट सीक्वेंस के साथ ब्रेक होता है