ओडिशा में बस दुर्घटनाग्रस्त तीन मरे, कई घायल

भुवनेश्वर 11 नवंबर (वार्ता) ओडिशा के नबरंगपुर जिले में चांदहांडी के समीप घाट रोड पर रविवार को स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हाेने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये जिनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि श्री अरबिदों इंटेग्रल एजूकेशन सेंटर की बस चांदहांडी की ओर जा रही थी, घाट रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने में चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई।
नबरंगपुर के राईघर से श्री अरबिदों इंटीग्रल एजुकेशन सेंटर के छात्र, शिक्षक और संस्थान के कर्मचारी बस से जिला स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे।
दमकलकर्मियों ने घायलों को बचाया और नबरंगपुर जिला मुख्यालय अस्पताल और झारीगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
नीरज.श्रवण
वार्ता