-भारत की हार के बावजूद रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
नई दिल्ली । भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 2000 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो गए हैं। वह अब दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक साल में 7 बार ऐसा किया है। सेंचुरियन टेस्ट में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों पारी और 32 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इतिहास रचने में कामयाब रहे। किंग कोहली ने मेजबानों के खिलाफ दूसरी पारी में 76 रन बनाए, इस पारी के दम पर वह साल 2023 में एक बार फिर 2000 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे। विराट कोहली ने अब एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक 7 बार 2000 से अधिक इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारतीय रन मशीन ने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को पछाड़ा है जिन्होंने अपने करियर में यह कारनामा 6 बार किया था।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली ने 7, कुमार संगकारा ने 6, महेला जयवर्धने ने 5, सचिन तेंदुलकर ने 5 तथा जैक्स कैलिस ने 4 बार दो हजार रन बनाए हैं। कोहली ने पहली बार 2012 में एक कैलेंडर ईयर में 2000 इंटरनेशनल रन बनाने की उपलब्धि हासिल की थी, ऐसा करने वाले वह छठे भारतीय बल्लेबाज बने थे। इसके बाद उन्होंने 2014, 2016, 2017, 2018, 2019 और अब 2023 में यह कारनामा किया है। विराट कोहली के नाम फिलहाल भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक 2818 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने यह कारनामा 2017 में किया था। 2818 रन बनाने के लिए उन्होंने 46 मैच खेले थे जिसमें उनका औसत 68.73 का था, वहीं उस साल उनके बल्ले से 11 शतक और 10 अर्धशतक निकले थे।
हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा। यह रिकॉर्ड है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत की हार में सबसे ज्यादा रन बनाने का। कोहली ने डब्ल्यूटीसी में अभी तक कुल 2177 रन बनाए हैं, जिसमें 669 रन उनके बल्ले से भारत की हार में निकले। यह रिकॉर्ड पहले चेतेश्वर पुजारा के नाम था। रिकार्ड में विराट कोहली- 669, चेतेश्वर पुजारा- 634, ऋषभ पंत- 557, अजिंक्य रहाणे- 429 तथा रविंद्र जडेजा- 276 रन शामिल हैं।