:: मुख्यमंत्री ने संत सिंगाजी महाराज समाधि स्थल पर पहुंचकर की पूजा-अर्चना ::
इन्दौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इन्दौर संभाग के खंडवा जिले के प्रमुख जल पर्यटन स्थली हनुवंतिया पहुंचे। हनुवंतिया के हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
हेलीपैड से वे प्रसिद्ध संत सिंगाजी महाराज समाधि स्थल गए। यहां उन्होंने संत सिंगाजी महाराज की पादुका पर माल्यार्पण कर पूजन किया। डॉ यादव इसके बाद हनुवंतिया स्थित टेंट सिटी आए और जल महोत्सव में शामिल हुए।
इस दौरान मंत्री विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक नारायण पटेल, कंचन तन्वे, छाया मोरे, मंजू दादू, खंडवा नगर निगम की महापौर अमृता यादव, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कमिश्नर मालसिंह, आई.जी. राकेश गुप्ता, डीआईजी चंद्रशेखर सौलंकी उपस्थित थे। संत सिंगाजी महाराज समाधि स्थल पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि संत सिंगाजी महाराज महान संत थे। उनमें अदभुत अध्यात्मिक शक्ति थी। ऐसे महान संतों के कारण हमारा सनातन, संस्कृति और सभ्यता जीवित है।