::महापौर और नगरीय प्रशासन मंत्री ने दी बधाई के साथ बिदाई::
इन्दौर देश दुनिया में नम्बर वन शहर के रूप में ख्यात और अपने अनूठे अनोखे अंदाज के लिए दुनियाभर में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके इन्दौरियो के शहर इन्दौर का एक अल्ट्रा मैराथन रनर श्री राम मंदिर अयोध्या धाम तक की यात्रा अपनी तरह के अनोखे और अनूठे अंदाज में इंदौर से अयोध्याधाम तक दौड़कर पूरी करेगा । इंदौर के 22 वर्षीय इंटरनेशनल अल्ट्रा रनर कार्तिक जोशी ने आज सुबह 8 बजे रणजीत हनुमान मंदिर में रणजीत बाबा के जयघोष के साथ अपनी इस 14 दिवसीय….एक दौड़ प्रभु श्रीराम के नाम… इंदौर से अयोध्या 1008 किलोमीटर दौड़ की शुरुआत की। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की उपस्थिति थे उन्होंने कार्तिक को प्रभु श्री राम के धाम अयोध्या तक की इस 14 दिवसीय दौड़ के उत्साह वर्धन करते रवाना किया। बता दें कि इन्दौर के कार्तिक की इस दौड़ कर श्री अयोध्या धाम यात्रा करने के अनूठे अंदाज से उत्साहित जनता ने भी कार्तिक के स्वागत और रात्रि विश्राम के लिए जगह – जगह तैयारियां की है । हालांकि दौड़ के दौरान कार्तिक के साथ कार एंबुलेंस 7 क्रू मेंबर , डॉक्टर की टीम एहतियातन अयोध्या तक साथ रहेगी । प्रतिदिन कार्तिक 72 किलोमीटर दौड़कर 14 दिन में 1008 किलोमीटर दौड़कर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्याधाम पहुंचेंगे ।