केपटाउन । भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में छह विकेट लेने के साथ ही एक अहम उपलब्धि हासिल की है। बुमराह ने इसी के साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का एक रिकार्ड तोड़ दिया। बुमराह ने इसी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में विकेट लेने के मामले में इमरान को पीछे छोड़ दिया। बुमराह के अब इन देशों के खिलाफ 113 विकेट हो गए हैं जबकि इमरान के 109 विकेट थे। इस सूची में सबसे ज्यादा पाकिस्तान के ही दिग्गज वसीम अकरम के 146 विकेट हैं। वहीं दूसरे नंबर पर भारत के अनिल कुंबले के नाम 141 जबकि भारत के ही अनुभवी तेज गेंदबाज ईशान शर्मा के नाम 130 विकेट हैं। इस प्रकार वह भारतीय गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। दूसरे टेस्ट मे भारत की जीत में बुमराह ने अहम भूमिका लगाई। दूसरी पारी में उनकी गेंदबाजी ने मैच को पूरी तरह से भारत की ओर मोड़ दिया।
बुमराह के इस प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम सीरीज बराबर करने में सफल रही। इस दूसरे टेस्ट में जी के साथ ही भारतीय टीम को केपटाउन मैदान पर पहली जीत मिली। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पर उनकी टीम पहली पारी में 55 जबकि दूसरी पारी में 176 रन ही बना पाई। इसके बाद जीत के लिए मिले 79 रनों के लक्ष्य का भारतीय टीम ने तीन विकेट पर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में बुमराह ने एक के बाद छह विकेट लेकर मेजबानों का सीरीज जीत का सपना तोड़ दिया।