प्रभात फेरी में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार , तात्कालिक विवाद के आक्रोश मे हुई घटना

इन्दौर रणजीत हनुमान मंदिर प्रभात फेरी के दौरान शुभम रघुवंशी की हुई हत्या में पुलिस ने यश पिता जितेंद्र गोधा उम्र बीस साल निवासी भागीरथपुरा और युवराज पिता राम चंद्र यादव उम्र अठारह साल को गिरफ्तार है। वहीं लोकेश अनिकेत, कपिल यादव और अंकित की तलाश जारी है। वारदात में शामिल संदेही काला यादव, हिमांशु यादव, ऋषभ पाल, राहुल चौकसे और कृष्णा प्रजापति को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने में बिठाया है। अभी तक की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि तात्कालिक विवाद के आक्रोश मे आरोपियो द्वारा घटना को अंज़ाम दिया गया था।
बता दें कि चार दिवसीय रणजीत हनुमान अष्टमी महोत्सव के समापन पर रंणजीत हनुमान मंदिर समिति द्वारा परम्परागत रूप में प्रभात फेरी सुबह 05.00 बजे से निकाली गई थी। प्रभात फेरी मंदिर से दशहरा मैदान की तरफ आ रही थी तभी अन्नपूर्णा रोड़ पर एच पी गैस एजेन्सी महावर नगर के पास दो पक्षो में टकराने की बात पर धक्का मुक्की व विवाद हुआ जिस पर शुभम पिता नरेन्द्र रघुवंशी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया जिसे अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया। घटना कि सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस अधिकारी द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर धारा 302,34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर प्रकरण जांच में लें लिया। थाना अन्नपूर्णा और क्राइम ब्रांच की तीन अलग अलग टीम गठित कर घटनास्थल के आस पास के सी सी टी व्ही फुटेज खंगालने शुरू कर दिए वहीं चश्मदीद साक्षियो व सोशल साइट्स पर वायरल विडियो व प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताये हुलिये के आधार पर आरोपियों की तलाश की जाने लगी। जिसमें सी सी टी व्ही फुटेज व अन्य साक्षियो के माध्यम से आरोपियो की पहचान यश पिता जितेन्द्र गोधा, कपिल पिता परसराम यादव, युवराज पिता चंदर यादव तीनो निवासी भागीरथ पुरा के तौर पर हुई। आरोपियों की पहचान के बाद पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर मौजूद संदेही को हिरासत में लेकर आरोपियो के बारे में पूछताछ कर उनकी सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित की गई जिसके बाद पुलिस टीमो ने योजनानुसार दबिश देकर यश व युवराज को हिरासत में लिया। पूछताछ में उनके द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया जिसके बाद वारदात में इस्तेमाल चाकू एवं घटना के दौरान पहने हुये खून से सने हुये कपडे उनके बताये अनुसार छुपाने की जगह से बरामद किए गये । वहीं पुछताछ में अन्य आरोपियो के बारे मे जानकारी प्राप्त कर उनकी भी तस्दीक की जा रही है।