इन्दौर । रचनात्मक संस्था उत्थान द्वारा म.प्र. लोक सेवा आयोग के पूर्व सचिव पं. एन.के. शुक्ला की स्मृति 31वॉं आध्यात्मिक संगीत समारोह का 19 जनवरी को संध्या 7.30 बजे गीता भवन सत्संग हाल में आयोजित किया गया है।
संस्था प्रवक्ता साधना शुक्ला ने बताया कि इस समारोह में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विख्यात भजन गायिका सोना जाधव भक्तिभाव में सराबोर भजनों की विशिष्ट प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर दादू महाराज, महामंडलेश्वर भास्करानंद महाराज होंगे। उक्त अवसर पर पूर्व महाधिवक्ता मनोज द्विवेदी, विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। आध्यात्मिक संगीत समारोह का यह भव्य आयोजन सभी श्रध्दालुओं के लिए है।