मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 600 अंक उछलकर 71,786 पर और एनएसई निफ्टी 148 अंक बढ़कर 21,600 पर पहुंच गया। टेक एम, विप्रो, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और अल्ट्राटेक के शेयरों में 1-2 फीसदी की बढ़त के साथ सेंसेक्स में बढ़त हुई। इसके अलावा निफ्टी में कोल इंडिया के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त रही। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक और अपोलो हॉस्पिटल लाल निशान में एकमात्र अग्रणी स्टॉक थे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मजबूती आई और इनमें क्रमश: 0.8 फीसदी और 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। निफ्टी आईटी, फाइनेंशियल और मीडिया सूचकांकों में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई। पिछले दो दिन से बुरी तरह फिसल चुके एचडीएफसी बैंक के शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त दर्ज की गई। बैंक का शेयर 3.75 रुपये बढ़कर 1490.55 पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 314 अंक लुढ़क गया। एचडीएफसी बैंक में लगातार बिकवाली और ड्यूरेबल कंज्यूमर सामान बनाने वाली तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में बिक्री से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 313.90 अंक की गिरावट के साथ 71,186.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 835.26 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 109.70 अंक की गिरावट के साथ 21,462.25 अंक पर बंद हुआ।