सोने और चांदी में आया उछाल

नई दिल्ली । घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त रही। सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत तेजी के साथ हुई पर चांदी के वायदा भाव में शुरुआती नरमी के बाद तेजी आने लगी। सोने के वायदा भाव 61,950 रुपये और चांदी के 70,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई जबकि चांदी में कमजोर कारोबार हुआ।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी अनुबंध 36 रुपये की बढ़त के साथ ही 61,904 रुपये के भाव पर खुला। वहीं एक समय ये अनुबंध 94 रुपये की तेजी के साथ 61,962 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसने 61,963 रुपये के भाव पर दिन के उच्च स्तर और 61,904 रुपये के भाव पर दिन के निम्न स्तर पर पहुंचा। वहीं पिछले साल दिसंबर महीने में सोने का वायदा भाव 64,063 रुपये के शीर्ष स्तर पर पहुंचा था।
वहीं चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज गिरावट के साथ हुई। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च अनुबंध 62 रुपये नीचे आकर 71,754 रुपये के भाव पर खुला। ये 71,936 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 71,731 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन के निचले स्तर पर आया। वहीं पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोना 2,023.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। वहीं चांदी के वायदा भाव 22.20 डॉलर के भाव पर खुले।