मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुला। दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच ही लिवाली (खरीदारी) से ये उछाल आया है। इसके अलावा दिसंबर तिमाही के अच्छे परिणामों के साथ ही आईसीआईसीआई बैंक सहित कई अन्य शेयरों में खरीदारी से भी बाजार ऊपर आया। शुरुआती कारोबार में तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 593 अंक करीब 0.83 फीसदी ऊपर आकर 72,017 के स्तर पर पहुंच गया जबकि पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 170 अंक तकरीबन 0.79 फीसदी उछलकर 21,741 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कारोबार के दौरान आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, टीसीएस, एचसीएल टेक, आरआईएल, बजाज फिनसर्व और टेक एम के शेयर 3.5 फीसदी तक बढ़े। वहीं व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.8 फीसदी तक उछले। इसके अलावा इंट्राडे कारोबार में मिडकैप इंडेक्स 38,647 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।
आज सुबह गिफ्ट निफ्टी भी बढ़त पर था। यह 21,790 के करीब कारोबार करता दिखा। बैंक ऑफ जापान के ब्याज दर पर फैसले से पहले निक्केई शुरुआती कारोबार में 0.6 फीसदी ऊपर आया।
इसके अलावा हैंग सेंग में भी 0.6 फीसदी की बढ़त रही जबकि एएसएक्स200 और कोस्पी में 0.46 फीसदी की तेजी रही। अमेरिका में रातोंरात, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और एसएंडपी 500 भी बढ़त पर बंद हुआ। डॉव में 0.36 फीसदी वहीं एसएंडपी में 0.22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।