फिर तीन पॉजिटिव , अब तक आठ

इन्दौर शनिवार के उज्जैन से आई एक युवती ओ अधेड़ महिला में कोरोना लक्षण पाएं जाने के बाद सोमवार को कोविड के तीन नए मामले सामने आए हैं। इनके साथ ही अब शहर में 8 कोविड पॉजिटिव केस एक्टिव हैं । आईडीएसपी नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार के अनुसार जिन तीन मरीजों में कोविड की पुष्टि हुई है इनमें तीस वर्षीय पुरुष , निवासी लक्ष्मीपुरी कालोनी है जिसमें हल्के लक्षणों के कारण घर में ही होम आइसोलेशन रखते उनका इलाज किया जा रहा है । उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है । वहीं इसी तरह से एक चौबीस वर्षीय महिला , निवासी धर्मराज कालोनी , इंदौर को भी हल्के लक्षण पाए जाने पर होम आइसोलेशन में ही रखा गया है । उक्त दोनों मरीजों को कोविड वैक्सीन के दोनों डोजो के साथ बूस्टर डोज भी लग चुका है। कोविड के तीसरे मामले में सत्तावन वर्षीय पुरुष निवासी विद्या नगर की गंभीर स्थिति के चलते अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है । डां. मालाकार का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर मौसम में ठंडक घुल गई है । इसके चलते शहर में फ्लू के मरीजों के साथ साथ सर्दी खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। इसमें हर वर्ग के लोग चपेट में आ रहे हैं ।