सेंसेक्स 160 अंक गिरा, निफ्टी 21,400 पर
मुंबई । वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 164 अंक गिरकर 70,896 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 50 28 अंक की गिरावट के साथ 21,426 पर आ गया। टेक एम, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, भाटी एयरटेल, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, विप्रो और एक्सिस बैंक घाटे में रहे क्योंकि शेयरों में 5 फीसदी तक की गिरावट आई। इस बीच व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.11 प्रतिशत और 0.46 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सेक्टरों में निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई, इसके बाद निफ्टी फार्मा इंडेक्स में गिरावट आई। वहीं निफ्टी रियल्टी में 1.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वहीं घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार एक्शन दिखा। ऐसे तो मिलेजुले वैश्विक संकतों के बाद बुधवार की सुबह बाजार में लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई पर बैंकिंग, फार्मा, मेटल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी के कारण बाजार में तेजी लौटी। बुधवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स 689.76 अंकों की बढ़त के साथ 71,060.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 215.16 अंकों की बढ़त के साथ 21,453.95 पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर, एशियाई सूचकांकों में हैंग सेंग और एएसएक्स200 में 0.2 प्रतिशत तक की ग्रोथ हुई है, जबकि कोस्पी और निक्केई में 0.2 प्रतिशत से 0.3 प्रतिशत की रेंज में गिरावट आई है। रातों-रात, तकनीक-संचालित रैली ने एसएंडपी500 और नैस्डैक कंपोजिट को क्रमशः 0.08 प्रतिशत और 0.36 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में मदद की। दूसरी ओर डाउ जोंस 0.26 प्रतिशत गिर गया।