नई दिल्ली । सोने के वायदा भाव की शुरुआत गुरुवार के कारोबारी दिन नरमी के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। हालांकि बाद में चांदी के वायदा भाव में भी सुस्ती देखी जाने लगी। सोने के वायदा भाव गिरकर 62 हजार रुपये से नीचे कारोबार कर रहे हैं, जबकि चांदी के वायदा भाव 71,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 53 रुपये की गिरावट के साथ 61,932 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल यह 90 रुपये की गिरावट के साथ 61,895 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट 16 रुपये की तेजी के साथ 71,885 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल यह 178 रुपये की गिरावट के साथ 71,691 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोना 2,014.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,016 डॉलर था। फिलहाल यह 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2,015.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 22.80 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 22.88 डॉलर था। जो 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 22.85 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।