बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल सीज़न 4 का सफ़ल आयोजन 20 जनवरी को मुंबई में हुआ। 20 जनवरी को हुए इस एक दिवसीय आयोजन में देश-विदेश से आईं अनेक शख्सियतें जुड़ीं। फेस्टिवल में जहाँ देश विदेश की बेहतरीन फ़िल्में, शॉर्ट फ़िल्म, मोबाइल फ़िल्म, स्टूडेंट्स फ़िल्म, डॉक्युमेंट्रीज़ व म्युज़िक वीडियो दिखाए गए वहीं इस मंच से फ़िल्म जगत की अनेक महान हस्तियों से रूबरू होने का अवसर भी प्राप्त हुआ।
बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा एवं बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर प्रतिभा शर्मा इसकी संस्थापक हैं।
कार्यक्रम का आरंभ यशपाल शर्मा प्रतिभा शर्मा और डायरेक्टर अविनाश दास ने किया। इस दौरान मंच पर बॉलीवुड एक्टर शिशिर शर्मा, अखिलेन्द्र मिश्रा, राज ज्युतशी, नंदिता पुरी, एना बोल्मार्क, रामपाल बल्हारा समेत बॉलीवुड के अनेक गणमान्य हस्तियाँ मौजूद थीं। कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी, एक्टर सुमित्रा हुड़्डा, डायरेक्टर राजेश बब्बर, असीम सिन्हा, डायरेक्टर वंदना भाटिया, राजीव भाटिया, एक्टर आशित चटर्जी, एक्टर रवि झंकाल, फ़िल्म समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज मौजूद रहे। अंत में बेस्ट कैटेगरी को अवार्ड दिया गया। फेस्टिवल का संचालन बिफ़्फ़ की एंकर ‘डॉ अल्पना सुहासिनी, दलबीर सिंह बंजारा तथा ‘मोना शाह ने किया। फेस्टिवल में हिमानी ऋषिराज की बेहतरीन कथक डांस परफॉर्मेंस ने समाँ बांध दिया। गायिका अनुपमा श्रीवास्तवा ने अपने गाने से फेस्टिवल में चार चाँद लगा दिए। हरियाणवी डांसर सोनिया सरताज ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।