शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत

सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,500 के पार
मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले मजबूती के रुख की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार शुरूआती कारोबार में जोरदार तेजी के साथ खुले। इस सप्ताह निवेशकों की नजर 31 जनवरी को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल के ब्याज दरों को लेकर निर्णय और 1 फरवरी को अंतरिम बजट पर केंद्रित है। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 269 अंक चढ़कर खुला और 600 अंक की बढ़त के साथ 71,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 50 ने 21,500 अंक फिर से हासिल किया और यह 175 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मा 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ टॉप पर रहा। एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर के शेयरों ने भी बाजार पर दबाव बनाया। एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, रिलायंस, लार्सन एंड टुब्रो और विप्रो के शेयर भी फिलहाल लाभ में रहे। दूसरी ओर, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और इंफोसिस के शेयर में शुरूआती कारोबार के दौरान मामूली गिरावट देखी गई। आज आईटीसी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, गेल, बीपीसीएल, वोडाफोन आइडिया, अदानी ग्रीन, मैरिको और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स समेत अन्य कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। एशियाई बाजारों में हैंग सेंग 1.5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया। कोस्पी में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि निक्केई में 0.8 फीसदी की तेजी देखी गई। शंघाई, स्ट्रेट्स टाइम्स और ताइवान के बाजारों में भी लगातार बढ़त देखी जा रही है। मुद्रास्फीति के आंकड़ों में बढ़ोतरी के बीच शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिश्रित रुख के साथ बंद हुआ। डॉव जोन्स में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक में क्रमश: 0.1 फीसदी और 0.4 फीसदी की गिरावट आई।