ई दिल्ली । इस सप्ताह लगातार दूसरे दिन मंगलवार के कारोबारी दिन सोने और चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 62,400 रुपये और चांदी के 72,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव में भी तेजी देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 56 रुपये की तेजी के साथ 62,423 रुपये के भाव पर खुला जो 82 रुपये की तेजी के साथ 62,449 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट 172 रुपये की तेजी के साथ 72,549 रुपये के भाव पर खुला जो 40 रुपये की तेजी के साथ 72,417 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं वैश्विक बाजार में कॉमेक्स पर सोना 2,032.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,025.40 डॉलर था जो 5.50 डॉलर की तेजी के साथ 2,030.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 23.32 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 23.25 डॉलर था जो 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 23.28 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।