हल्की बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

सेंसेक्स 100 अंक ‎फिसला, निफ्टी 21,800 पर
नई दिल्‍ली । भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी के बाद सूचकांकों ने मंगलवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत वैश्विक बाजारों में अच्छे संकेतों की वजह से मामूली बढ़त के साथ की। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 59 अंक बढ़कर 72,000 पर खुला और 150 अंक की बढ़त के साथ 72,100 के स्तर पर देखा गया। एनएसई निफ्टी 50 21,800 के स्तर के करीब चला गया। हालांकि, बाजार में ज्यादा देर तेजी नहीं रही और सेंसेक्स लाल निशान में चला गया जबकि निफ्टी-50 पॉजिटिव रुख के साथ कारोबार कर रहा है। तीस शेयरों वाली सेंसेक्स की कंपनियों में शुरूआती कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स, विप्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और टीसीएस जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। दूसरी तरफ बाजार खुलते ही बजाज फाइनेंस के शेयर में लगभग 5 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। बजाज फाइनेंस के शेयरों में तीसरी तिमाही में 3,639 करोड़ रुपये के मुनाफे के बावजूद गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, आईटीसी और पावर ग्रिड भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप 0.8 फीसदी बढ़ा। वहीं बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार सोमवार को झूम उठा और जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग शेयरों में मजबूती की वजह से स्टॉक मार्केट में तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स लगभग 300 अंकों की बढ़ोतरी लेकर खुला और देखते ही देखते ही बढ़त 600 अंकों के पार पहुंच गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72 हजार के पार भी पहुंच गया था लेकिन अंत में 1240.90 अंक की वृद्धि लेकर 71,941.57 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ़्टी-50 में भी तेजी दर्ज की गई और यह 392.15 अंककी छलांग लगाते हुए 21,744.75 पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजारों में हैंग सेंग का स्टॉक मार्केट लगभग 2 प्रतिशत फिसल गया। निक्केई, कोस्पी और ताइवान मामूली रूप से बढ़त में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई कंपोजिट और स्ट्रेट्स टाइम्स नीचे थे। एसएंडपी 500 सोमवार को 0.76 प्रतिशत बढ़कर कल रात रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। डॉव 0.59 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट 1.12 फीसदी चढ़ा। हांगकांग को छोड़कर ज्यादातर एशियाई इंडेक्स बढ़त में कारोबार कर रहे थे।